*कुफ्रिया गाने धार्मिक गीत छापने का हुक्म*

*कुफ्रिया गाने धार्मिक गीत छापने का हुक्म*

*➪* जिन किताबो के अंदर कुफ्रिया कलिमात लिखे हुए हो , मसलन अल्लाह व रसूल की गुस्ताखी लिखी हुई हो या ऐसी किताब जिसमे वंदे मातरम या दूसरे धर्मो के मजहबी कुफ्रिया जुम्लेे लिखे हुए हो , कुफ्रिया भजन वगेरह लिखे हुए हो या फहश (गंदी) बाते , शायरी लिखी हुईं हो .... ऐसी किताब (Book) और अखबार छापना , छपवाना , कम्पोसिंग करना , या छापने में मदद करना , प्रिंटिंग मशीन चलाने वाला , ऐसी किताब बेचना , या ऐसी किताब दूसरो तक पहोचना या पहोचाने में मदद करना , या इसमें किसी तरह की मदद करने वाले पर ...... अल्लाह तआला की लानत उतरती है , ये लोग रसूलुल्लाह ﷺ के मुखालिफ , अपने ईमान के दुश्मन , अल्लाह की कहर की आग इनके लिए भड़कती है , ये लोग सुबह शाम अल्लाह के गजब में रहते है .... और जिस ने ये काम किया हो वो तौबा करे 

*➪*  इसलिए ऐसी नोकरी करना जायज नहीं जिसमे ऐसी किताबे , अख़बार छापने के लिए काम करना पड़े या ऐसी किताब , अखबार दूसरो तक पहोचाने के लिए जाना पड़े 

*➪*  क्योंकि कुरआन शरीफ की आयत का मफहूम है के  गलत काम में किसी तरह की मदद ना करो.
( तलखीसन फतावा रजविय्या , जिल्द 21, सफाह 137·139) 

*(کفریہ کلمات کے بارے میں سوال جواب ، صفحہ 475 تا 482)*


●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
═══════✬∘◦✬∘◦❁◦∘✬◦∘✬ ═══════
*दीनी मेसेज पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें और अपने ईल्म में इज़ाफ़ा करके अपनी आखि़रत को बेहतर बनायें करे*
_*🌟*_https://chat.whatsapp.com/II86v8O0eDB8l2AgnHmGOy
_*🌟

Comments

Popular posts from this blog

*शब-ए-जुमा का दुरूद*

सूरह फ़लक़ और सूरए नास के फ़जाइल (1)

शबे मेराज और नवाफिल