शबे मेराज और नवाफिल

*शबे मेराज*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
हज़रत नईमुद्दीन मुरादाबादी तफ़्सीरे खनाइनुल इरफान में फ़रमाते है:- 27 रजब को मेराज हुई। 
मक्का से हुज़ूर ﷺ का बैतूल मुक़द्दस तक रात के छोटे हिस्से में तशरीफ़ ले जाना नसरे क़ुरआनी से साबित है। इस का इन्कार करने वाला काफ़िर है। 
     और आसमानों की सैर और मनाज़िले क़ुर्ब में पहुंचना अहादीसे सहीहा मोतमदा मशहुरा से साबित है, जो हद्दे तवातुर के क़रीब पहुंच गई है इसका इन्कार करने वाला गुमराह है।
     उरूज या एराज यानी हुज़ूर ﷺ का सर की आँखों से दीदारे इलाही करने और फौक़ल अर्श (अर्श से ऊपर) जाने का इन्कार करने वाला खाती यानी खताकार है।
*📓फ़ैज़ाने मेराज 62*


*♦️शबे मेराज के नवाफिल*
रजब की सत्ताईसवीं शब को बारह रकअत नमाज़ तीन सलाम से पढ़े पहली चार रकअत में बाद सूरह फातेहा के सूरह कदर तीन तीन मर्तबा हर रकअत में बाद सलाम के सत्तर मर्तबा बैठकर 
*لاَاِلٰهَ اِلاَّاللّٰهُ الْمَلِكُ الْحَقُّ الْمُبِیْنُ*
 पढ़े दूसरी चार रकअत में बाद सूरह फातेहा के सूरह नसर तीन तीन मर्तबा हर रकअत में बाद सलाम के बैठ कर सत्तर मर्तबा 
*لاَاِلٰهَ اِلاَّاللّٰهُ الْمَلِكُ الْحَقُّ الْمُبِیْنُ*
पढ़े तीसरी चार रअकत के बाद में सूरह फ़ातिहा के सूरह इखलास तीन तीन मर्तबा हर रकअत बाद सलाम के बैठ कर सत्तर मर्तबा सूर अलम नशरह पढ़े फिर बारगाहे रब्बुल इज्जत मे दुआ मांगे..! 
इंन्शा'अल्लाह तआला जो हाजत होगी वह अल्लाह पाक पूरी फरमायेगा। 

माहे रजब की सत्ताईसवीं शब को बीस रकअत नमाज़ दस सलाम से पढ़े हर रकअत में सूरह फातेहा के बाद सूरह इख्लास एक दफ़ा पढ़े। जो कोई यह नमाज़ पढ़े तो अल्लाह तआला उसकी जान व माल की हिफाज़त फरमायेगा। इंन्शा'अल्लाह तआला। 

माहे रजब की सत्ताईस तारीख़ बाद नमाज़ जुहर चार रकअत नमाज़ एक सलाम से पढ़े पहली रकअत में बाद सूरह फ़ातेहा के  सूरह क़द्र तीन तीन मर्तबा दूसरी में बाद सूरह फातेहा के सूरह इलखास तीन दफा तीसरी में बाद सूर फातेहा के सूरह फलक तीन मर्तबा चौथी में बाद सूरह फातेहा के सूरह नास तीन दफ़ा पढे। 
बाद सलाम के दुरूद पाक एक सौ मर्तबा और इस्तिग़फ़ार एक सौ मर्तबा पढ़े। यह नमाज़ हर मुराद के लिये इंन्शा'अल्लाह तआला बहुत अफज़ल है।
*📓तीन नूरानी रातें 15*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
═══════✬∘◦✬∘◦❁◦∘✬◦∘✬ ═══════
*दीनी मेसेज पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें और अपने ईल्म में इज़ाफ़ा करके अपनी आखि़रत को बेहतर बनायें करे*

https://chat.whatsapp.com/II86v8O0eDB8l2AgnHmGOy

Comments

Popular posts from this blog

*शब-ए-जुमा का दुरूद*

सूरह फ़लक़ और सूरए नास के फ़जाइल (1)