*शब-ए-जुमा का दुरूद*

*🥀بِسْــــــــــــــــــمِ ﷲِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ*
*🥀اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*
*✨शब-ए-जुमा का दुरूद*

बुज़ुर्गो ने फ़रमाया की जो शख़्स हर शबे जुमा (जुमा और जुमेरात की दरमियानी रात, जो आज है) इस दुरुद शरीफ को पाबंदी से कम अज़ कम एक मर्तबा पढ़ेगा तो मौत के वक़्त सरकारे मदीना ﷺ की ज़ियारत करेगा और क़ब्र में दाखिल होते वक़्त भी, यहाँ तक कि वो देखेगा की सरकारे मदीना ﷺ उसे कब्र में अपने रहमत भरे हाथों से उतार रहे हैं

*⭐بِسْــــــــــــــــــمِ ﷲِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ*

*اللّٰھُمَّ صَلِّ وَسَلّـِمْ وبَارِکْ عَلٰی سَیّـِدِنَا وَمَوْلٰنَا مُحَمَّدِنِ النَّبِیِّ الْاُمّـِىِّ الْحَبِیْبِ الْعَالِی الْقَدْرِ الْعَظِیْمِ الْجَاہِ ُوَعَلٰی اٰلِهٖ وَصَحْبِهٖ وَسَلّـِم*

*✨सारे गुनाह मुआफ़*
हज़रते अनस رضي الله عنه से मरवी है, हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : जो शख्स जुमा के दिन नमाज़े फज्र से पहले 3 बार

*اٙسْتٙغْفِرُ اللّٰهٙ الّٙذِىْ لٙآ اِلٰهٙ اِلّٙا هُوٙوٙاٙتُوْبُ اِلٙيْهِ*

पढ़े उस के गुनाह बख़्श दिये जाएंगे अगर्चे समुन्दर की झाग से ज़्यादा हों।

📗(अलमुजमुल अवसत लित्तिब्रनि, 5/392, हदीस:7717)
📗(फैज़ाने जुमा, 17)

*✨हर रात इबादत में गुज़ारने का आसान नुस्ख़ा*
गराइबुल क़ुरआन पर एक रिवायत नक़्ल की गई है कि जो शख़्स रात में इसे 3 मरतबा पढ़ लेगा तो गोया उसने शबे क़द्र पा लिया।

*لٙآاِلٰهٙ اِلّٙااللّٰهُ الْحٙلِيْمُ الْكٙرِيْمٙ، سُبٙحٰنٙ اللّٰهِ رٙبِّ السّٙمٰوٰتِ السّٙبْعِ وٙرٙبِّ الْعٙرْشِ الْعٙظِيْم*
(खुदाए हलीम व करीम के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं, अल्लाह पाक है जो सातों आसमानों और अर्शे अज़ीम का परवरदिगार है।)
══════✬∘◦❁◦∘✬══════


*_👉🏻जुम्मा के दिन रूहों का घर आना👇🏻_*
हजरत शाह अब्दुल हक मुहद्दिस नक्ल करते है की-
बाज रिवायतो मे आया है की मय्यत की रुह शबे जुमा को अपने घर आती है और देखती है की उसकी तरफ से कोई सदका करता है या नही....
*_📓फतावा रिजवीया जिल्द-9, सफा-652_*
मोमीन की रुह हर शबे जुमा, ईद के दिन, आशुरह के दिन, और शबे बरात, अपने घर आकर बाहर खड़ी होती है और हर रुह गमनाक बुलन्द अवाज से निदा करती है की ऐ मेरे घर वालो ऐ मेरे औलाद ऐ मेरे रिश्तेदारो सदका करके हम पे मेहरबानी करो।
*_📓कशफुल गैत बाब : अहकामे दुआ सफा-66_*
*_📓फत्वा रिजवीया जिल्द-9, सफा-652_*
कम से कम जुमा के दिन अपने घर इन्तेकाल कर चुके घरवालो को इसाले सवाब जरुर कर दिया करे। क्योंकी हम जो पढ़कर या करके इसाले सवाब करेंगे वो उनको पहुंचेगा जिससे उनको फायदा हासिल होगा।
*_अगर वो मय्यत गुनाहगार थी तो गुनाह माफ होंगे और नेकियां मिलेगी और मय्यत नेक थी तो उसके जन्नत मे दर्जे बुलन्द होंगे।_*
جزاك الله خيرا
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

═══════✬∘◦✬∘◦❁◦∘✬◦∘✬ ═══════

*दीनी मेसेज पढ़ने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें और अपने ईल्म में इज़ाफ़ा करके अपनी आखि़रत को बेहतर बनाये करे*
https://chat.whatsapp.com/II86v8O0eDB8l2AgnHmGOy

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सूरह फ़लक़ और सूरए नास के फ़जाइल (1)

शबे मेराज और नवाफिल